Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी कैंट स्टेशन पर रीमॉडलिंग के चलते काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें रहेंगी रद, कई ट्रेनों के रूट बदले

Social Share

वाराणसी, 29 अगस्त। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित रिमॉडलिंग के तहत एक सितम्बर से लगभग डेढ़ माह तक नॉन इंटरलाकिंग का काम चलेगा। इस कार्य के चलते उत्तर रेलवे ने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों का संचालन रद कर दिया है। मुरादाबाद रूट की कई ट्रेनों को भी रूट बदलकर चलाया जाएगा। रेल प्रशासन का कहना है कि काम के चलते रेल संचालन प्रभावित रहेगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के अनुसार बनारस स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, बनारस-देहरादून के बीच जनता, बनारस-आनंद विहार गरीब रथ टर्मिनल ट्रेनें एक से छह अक्तूबर तक रद रहेंगी। इसके अलावा जलियावाला बाग ट्रेन भी निरस्त रहेगी। 21 सितम्बर को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बनारस से देरी से चलेगी।

इसके अलावा दुर्गियाना एक्सप्रेस, हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट, हावड़ा-लालकुंआ ट्रेनों को अलग अलग तारीख पर रद किया जाएगा। बदले रूट से चलने वाली सद्भावना, पंजाब मेल, महामना, अर्चना एक्स्प्रेस, जनसाधारण दानापुर एक्सप्रेस, फरक्का आदि ट्रेनें रूट बदलकर चलाई जाएंगी। वहीं बेगमपुरा और वाराणसी-देहरादून ट्रेनों को बीच रास्ते से चलाया जाएगा।

 

Exit mobile version