Site icon hindi.revoi.in

देवरिया हत्याकांड : 14 लोग हिरासत में, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार बोले – घर पर चढ़कर हमला करने वालों को छोड़ेंगे नहीं

Social Share

देवरिया, 2 अक्टूबर। देवरिया में जमीन विवाद को लेकर सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह लोगों की हत्या के बाद 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद हेलीकॉप्टर से देवरिया पहुंचे प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व स्पेशल डीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर दिल दहला देने वाले हत्याकांड के कारणों की जांच की। इस दौरान प्रशांत कुमार ने साफ किया कि जिन लोगों ने किसी के घर पर चढ़कर कानून को हाथ में लेने का काम किया है, उन्हें छोड़ेंगे नहीं, सख्त काररवाई होगी।

गौरतलब है कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों के साथ ही जिला पंचायत सदस्य की हत्या की खबर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मामले की स्वयं मानिटरिंग करने लगे। उनके निर्देश पर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार हेलीकॉप्टर से देवरिया पुलिस लाइन पहुंचे। यहां से दोनों अधिकारी सीधे फतेहपुर गांव के लिए रवाना हो गए। उन्होंने लेड़हा टोला स्थित सत्यप्रकाश दुबे के मकान का निरीक्षण किया। इसके साथ ही घटनास्थल की जांच की और घटना के बारे में जानकारी ली।

यूपी : देवरिया में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के पांच लोगों समेत छह की हत्या, सीएम योगी ने जताया दुख

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि घटना आपसी रंजिश के चलते हुई है। दोनों पक्ष भूमि के लिए काफी पहले से कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। घटना के कारण की जांच की जा रही है। सुबह घटना किस कारण हुई है, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है।

प्रशासनिक लापरवाही मिलती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ भी काररवाई की जाएगी

वहीं प्रशांत कुमार ने भी बताया कि प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद का सामने आया है। सभी बिन्दुओं पर जांच हो रही है। मामले में ठोस और प्रभावी काररवाई की जांएगी। यदि कोई प्रशासनिक लापरवाही मिलती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ भी काररवाई की जाएगी। जिन लोगों ने किसी के घर पर चढ़कर कानून को हाथ में लेने का काम किया है, उन पर सख्त काररवाई होगी। प्रशांत कुमार का इशारा सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमलाकर पांच लोगों की हत्या करने वालों की तरफ था।

Exit mobile version