Site icon hindi.revoi.in

झारखंड : धनबाद के बहुमंजिला आशीर्वाद टावर में भीषण आग, 14 की मौत, 18 घायल

Social Share

धनबाद, 31 जनवरी। झारखंड के धनबाद में मंगलवार की देर शाम एक बहुमंजिली इमारत ‘आशीर्वाद टावर’ में भीषण आग लग गई, जिसमें कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की सूचना है। हादसे में अंतिम समाचार मिलने तक 14 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि 18 लोग हैं और कुछ अन्य के फंसे होने की बात कही जा रही है।

मृतकों में 8 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल

अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी राहत कार्य में लगे हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अग्निकांड में कई फ्लैट जलकर खाक हो गए हैं। मृतकों में आठ महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि कई लोग अब भी इमारत में फंसे बताए जा रहे हैं। डराने वाली बात यह कि 10 मंजिली इमारत में आग नीचे से लगी, जिसके ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने की आशंका है।

घायलों को नजदीक के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया

पुलिसबल और दमकलकर्मी बचाव और राहत के काम में जुटे हैं। हादसे में अब तक 18 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीक के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में एंबुलेंस गाड़ियों को मौके पर बुलाया है।

बताया जाता है कि चौथी मंजिल पर रहने वाले एक व्यक्ति के यहां शादी थी। इसी शख्स के फ्लैट में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया। हालांकि आग लगने के कारणों को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है।

10 मंजिले आशीर्वाद टावर में तीन ब्लॉक और कुल 70 फ्लैट

गौरतलब है कि 10 मंजिले आशीर्वाद टावर में तीन ब्लॉक हैं। बी ब्लॉक में यह घटना हुई। टावर में लगभग 70 फ्लैट होने की बात कही जा रही है। आग बुझाने के लिए कोई परेशानी नहीं हो, इस कारण शक्ति मंदिर रोड पर आवागमन को बंद कर दिया गया है। धनबाद में चार दिन में आग की यह दूसरी बड़ी घटना है। गत शुक्रवार की रात को हाजरा अस्पताल में भीषण आग से डॉक्टर दंपति समेत पांच की मौत हो गई थी

Exit mobile version