Site icon Revoi.in

दिल्ली : जहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 14 गिरफ्तार, 9 घायलों में 8 पुलिसकर्मी शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 17 अप्रैल। हनुमान जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को शोभायात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा केस में पांच और आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक कुल 14 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आगे की जांच जारी है। इस हिंसा में आठ पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

हनुमान जयंती के मौके पर पथराव कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई

इस बीच दर्ज कराई गई एफआईआर जहांगीरपुरी में तैनात इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने कहा है, ‘जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। जैसे ही जुलूस सी-ब्लॉक मस्जिद के पास पहुंचा, एक व्यक्ति अपने चार-पांच अन्य लोगों के साथ जुलूस में शामिल लोगों से बहस करने लगा। बाद में दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। धार्मिक जुलूस की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने दोनों गुटों को अलग कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों पक्षों में झड़प हो गई। हनुमान जयंती के मौके पर पथराव कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई थी।’

उधर स्पेशल सीपी (उत्तरी क्षेत्र की कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस हिंसा में आठ पुलिसकर्मी सहित नौ लोग घायल हुए हैं। एक सब-इंस्पेक्टर को गोली भी लगी है, जिसकी हालत स्थिर है। पुलिस का यह भी कहना है कि शोभा यात्रा के लिए पुलिस की अनुमति थी।

स्थानीय निवासियों ने कहा – बाहरियों ने बिगाड़ा माहौल

हालांकि जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां हिन्दू और मुस्लिम संप्रदाय के लोग पूरे सद्भाव के साथ रहते हैं, लेकिन कुछ बाहरी लोगों ने आकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

जहांगीरपुरी इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदार साजिद सैफी ने हिंसा पर कहा, ‘हिन्दू और मुसलमान हमेशा से यहां एक साथ रहे हैं। मैंने इस मंदिर में प्रसाद खाया है और हिन्दू हमारे साथ हमारे त्योहार मनाते हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है, यहां बाहरी लोगों ने शांति भंग की है।”

अधिवक्ता शिव ने बताया, ‘रैली में से कुछ ने मस्जिद पर चढ़ने की कोशिश की, मुझे यह देखकर खराब लगा। कल ही की बात है कि मैंने अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ शरबत और पानी बांटने में मदद की और आज बाहरी लोगों ने हमारे रिश्तों में दरार डालने की कोशिश की। हम ऐसा नहीं होने देंगे।’

इस बीच दिल्ली पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे गए एक संदेश में दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने निर्देश दिया है कि जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक स्थिति को देखते हुए, दोनों क्षेत्रों के विशेष पुलिस आयुक्त स्तर तक के सभी अधिकारी मैदान में होंगे और सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली के किसी भी हिस्से में सांप्रदायिक स्थिति न बिगड़े। अन्य अधिकारी भी अलर्ट पर रहेंगे।