Site icon hindi.revoi.in

यूक्रेन संकट :  ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत 6 उड़ानों में स्वदेश लौट रहे 1,377 भारतीय नागरिक

Social Share

नई दिल्ली, 2 मार्च। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के दौरान संकटग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर भारत सरकार के प्रयास तेज हो गए हैं। इस क्रम में  ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत पिछले 24 घंटों में यूक्रेन से छह उड़ानों में 1,377 भारतीय स्वदेश के लिए रवाना हो चुके हैं, जिसमें पोलैंड की पहली उड़ान भी शामिल है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन छह उड़ानों में पोलैंड की पहली उड़ान भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले 24 घंटों के दौरान अब तक छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हो चुकी हैं। इसमें पोलैंड से पहली उड़ान भी शामिल है। यूक्रेन से 1,377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है।’

भारतीय नागरिकों को लाने के लिए 3 दिनों में 26 उड़ानें निर्धारित

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार शाम को कहा था कि अगले तीन दिनों में भारतीय नागरिकों को लाने के लिए 26 उड़ानें निर्धारित की गई हैं तथा पोलैंड और स्लोवाक गणराज्य के हवाई अड्डों का भी उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय वायु सेना का एक सी-17 ग्लोबमास्टर भी भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए रोमानिया के लिए उड़ान भरने वाला है।

Exit mobile version