Site icon hindi.revoi.in

वडोदरा में हादसा : हरणी झील में नौका पलटने से पिकनिक मनाने गए 13 छात्रों और 2 शिक्षकों की मौत

Social Share

वडोदरा, 18 जनवरी। गुजरात में वडोदरा के हरणी झील  में गुरुवार की दोपहर नौका पलटने से 13 बच्चों और दो शिक्षकों सहित 15 लोगों की मौत हो गई। सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के छात्र थे और झील पर पिकनिक मनाने आए थे। क्षमता से अधिक लोगों के नाव पर सवार होने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।

राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी व सीएम पटेल ने हादसे पर जताया दुख, मुआवजे का एलान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताया। पीएम मोदी और सीएम पटेल ने मृतकों के परिवारीजनों के लिले मुआवजे की भी घोषणा की।

न्यू सनराइज स्कूल के बच्चे झील घूमने गए थे, नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू सनराइज स्कूल के करीब 82 बच्चे झील घूमने गए थे। इनमें से 23 छात्र और चार शिक्षक समेत कुल 27 लोग 16 लोगों की क्षमता वाली नौका पर सवार थे। बच्चे बोट सवारी का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक नौका पलट गई और सभी गंदे पानी में डूब गए। इनमें से किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसका नतीजा यह हुआ कि झील में डूबने से 13 मासूम बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई जबकि 12 लोगों को बचा लिया गया है और अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बच्चों के परिजनों से मिले सीएम भूपेंद्र पटेल

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना में जान गंवाने वाले बच्चोंके परिजनों से मुलाकात की। इसके पू्र्व उन्होंने घटनास्थल का भी दौरा किया और अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बाद में इस घटना की उच्चस्तरीय जांच वडोदरा के जिलाधिकारी को सौंपी। विस्तृत रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर राज्य सरकार को सौंपी जाएगी।

राष्ट्रपति मुर्मू ने व्यक्त की शोक संवेदना

इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे में मृत बच्चों और अध्यापकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘गुजरात के वडोदरा में नाव दुर्घटना में बच्चों और अध्यापकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और बचाव कार्य की सफलता की कामना करती हूं।’

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया और मुआवजे की घोषणा की। पीएमओ ने एक्स पर लिखा, ‘वडोदरा की हरनी झील में एक नाव पलटने से हुई जानमाल की हानि से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’

सीएम पटेल ने किया मुआवजे का एलान

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी घटना पर दुख और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने से बहुत दुख हुआ। मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। दयालु ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दें।’

सीएम ने कहा, ‘मैं हरणी झील की त्रासदी से बहुत दुखी हूं। यह कल्पना करना कठिन है कि जब समय मासूम बच्चों को उनके माता-पिता से दूर कर देता है तो उनके दिल पर क्या गुजरती होगी। मैं सिस्टम के साथ लगातार समन्वय बनाए हुए हूं और अन्य कार्यक्रम स्थगित कर वडोदरा के लिए रवाना हो रहा हूं। फिलहाल सिस्टम के जरिए आपातकालीन राहत-बचाव और इलाज का काम जारी है। हम सभी महसूस करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हरणी झील त्रासदी में सिस्टम द्वारा राहत-बचाव और उपचार कार्य जारी है। राज्य सरकार इस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देगी।’

Exit mobile version