Site icon hindi.revoi.in

बिहार एमएलसी चुनाव : 24 में से 13 सीटों पर जीते एनडीए प्रत्याशी, कई उम्मीदवारों की हार पर सीएम नीतीश चकित

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पटना, 9 अप्रैल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य विधान परिषद के हालिया द्विवार्षिक चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई उम्मीदवारों की हार पर आश्चर्य व्यक्त किया है। जनता दल (यूनाइटेड) नेता ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘विधान परिषद चुनाव ऐसा नहीं है, जिसमें उम्मीदवारों को लोग प्रत्यक्ष रूप से चुनते हैं। हालांकि, मैं यह देखकर आश्चर्यचकित हूं कि जीत के प्रति काफी आश्वस्त नजर आ रहे उम्मीदवार हार गए।’

ज्ञातव्य है कि विधान परिषद की 24 सीटों पर हुए चुनाव में राजग के 13 उम्मीदवार विजयी हुए जबकि अन्य को पराजय का सामना करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी के खाते में सात और जद (यू) के खाते में पांच सीटें आईं। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की लोक जनशक्ति पार्टी को भी एक सीट पर जीत मिली। हालांकि, जब भाजपानीत गठबंधन में जद(यू) शामिल नहीं था और 2015 में चुनाव हुए थे, तब राजग ने इनमें से कुल 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

नीतीश कुमार की पार्टी ने पिछला विधान परिषद चुनाव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर लड़ा था। उस वक्त दोनों पार्टियां महागठबंधन में शामिल थीं। नीतीश ने पिछले विधान परिषद चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ‘भाजपा ने उस वक्त अच्छा प्रदर्शन किया था, जब हम अलग-अलग गठबंधन में थे। इसलिए, ये चीजें हुआ करती हैं।’ उस वक्त भाजपा ने 12 सीटें जीती थी जबकि जद(यू) ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी।

बोचहां उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत को लेकर आश्वस्त

नीतीश कुमार ने हालांकि, यह भी कहा कि विधान परिषद के चुनाव परिणामों से राज्य विधानमंडल के उच्च सदन में राजग सदस्यों की संख्या घटना सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए चिंता कोई विषय नहीं है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इसका अगले हफ्ते होने वाले बोचहा विधानसभा उपचुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जहां वह भाजपा उम्मीदवार की जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

राजद विधायक मुसाफिर पासवान का निधन से रिक्त हुई है बोचहां सीट

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वह राजग उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए रविवार को बोचहा जाएंगे, जहां विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो जाने के चलते उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी हैं। उपचुनाव में उनके बेटे अमर पासवान राजद उम्मीदवार हैं। भाजपा ने बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है, जो 2015 में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विजयी हुई थीं। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने गीता देवी को पार्टी का टिकट दिया है, जो पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी हैं।

Exit mobile version