Site icon hindi.revoi.in

नगालैंड : सुरक्षा बलों की फायरिंग में 13 लोगों की मौत से भड़के ग्रामीण, जवानों के वाहन फूंके

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोहिमा, 5 दिसंबर। पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में सुरक्षा बलों की फायरिंग कम से कम 13 नागरिकों की मौत हो गई है। मोन जिले के ओटिंग में हुई इस घटना के बाद क्रोधित ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों की गाड़ियों में आग लगा दी।

सीएम की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील, जांच के लिए एसआईटी गठित

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने लोगों से शांति की अपील की है। इस मामले की जांच के लिए उन्होंने एसआईटी का गठन कर दिया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘मोन के ओटिंग में में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और अत्यंत निंदनीय है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस घटना की जांच उच्च स्तरीय एसआईटी करेगी और देश के कानून के अनुसार न्याय दिलाएगी, मैं सभी वर्गों से शांति की अपील करता हूं।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नगालैंड के ओटिंग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से काफी व्यथित हूं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्चस्तरीय एसआईटी इस घटना की गहन जांच करेगी ताकि शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया जा सके।’

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोन जिले के ओटिंग के तिरु गांव में कुछ लोग शनिवार की शाम एक पिकअप मिनी ट्रक से लौट रहे थे। जब काफी देर के बाद भी वे लोग घर नहीं लौटे तो गांव के वॉलंटियर्स इन्हें खोजने के लिए निकले, तभी इन्हें सबके शव मिले। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और नाराज ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों की गाड़ियों में आग लगा दी।

Exit mobile version