Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : मोरबी पुल हादसे में 1,262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, ओरेवा ग्रुप के मालिक का नाम शामिल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अहमदाबाद, 27 जनवरी। गुजरात के मोरबी में पिछले वर्ष हुए स्प्रिंग पुल हादसे में गुजरात पुलिस ने करीब 1,262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में पुलिस ने ओरेवा ग्रुप के मालिक जयसुख पटेल को आरोपित के रूप में शामिल किया है। जयसुख पटेल के साथ अन्य लोगों को भी आरोपित बनाया गया है।

पिछले वर्ष अक्टूबर में हुआ था हादसा, 135 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 30 अक्टूबर को मोरबी जिले में मच्छु नदी पर निर्मित सस्पेंशन ब्रिज के टूटने से बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में 300 से ज्यादा लोग नदी में गिर गए थे। हादसे में 135 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद न सिर्फ मोरबी बल्कि पूरे राज्य में एक साथ इतनी मौतों से मातम पसर गया था। हादसे के पांच दिनों तक प्रशासन ने राहत बचाव अभियान चलाया था।

ओरेवा ग्रुप ने की थी स्प्रिंग पुल की मरम्मत

आरोप है कि स्प्रिंग पुल की ओरेवा ग्रुप ने मरम्मत की थी। यह पुल करीब सात माह से बंद था, लेकिन मरम्मत के बाद पुल को जैसे ही खोला गया तो चार दिनों के भीतर टूट कर गिर गया। हादसे के वक्त पुल पर मौजूद सैकड़ों लोग नदी में गिर गए और कई परिवार उजड़ गए। इस हादसे को लेकर गुजरात में जमकर राजनीति भी हुई। विपक्ष ने लगातार भाजपा सरकार पर आरोप लगाए कि वह ओरेवा ग्रुप के मालिक का बचाना चाहती है।

मोरबी पुल हादसे का केंद्र सरकार ने संज्ञान लेते हुए हादसे की जांच के आदेश दिए थे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी और मामले का संज्ञान लिया था। पीएम मोदी हादसे के बाद पीड़ितों से मिलने मोरबी गए थे। उन्होंने मोरबी में अस्पताल का दौरा कर घायलों का हाल जाना था।

Exit mobile version