अमृतसर, 6 जनवरी। इतालवी शहर मिलान से पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को उतरे अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड विमान में कोरोना विस्फोट देखने को मिला, जब विमान में सवार 179 में 125 यात्री पॉजिटिव पाए गए।
अमृतसर एयरपोर्ट के निदेशक वीके सेठ ने बताया कि मिलान शहर से अमृतसर आई नॉन शेड्यूल्ड चार्टर फ्लाइट (YU- 661) के 179 में से 125 सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और सभी यात्रियों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है।
पहले जानकारी मिल रही थी कि यह फ्लाइट एअर इंडिया की है। हालांकि, एअर इंडिया ने इसका खंडन करते हुए कहा कि अभी रोम से एअर इंडिया की कोई फ्लाइट भारत नहीं आती।
देश में ओमिक्रॉन के अब तक 2,630 पुष्ट मामले
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए केस मिले हैं। एक दिन में कोरोना के 56.5 फीसदी अधिक केस मिले हैं।
ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो देश में इसके केसों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले हैं। हालांकि ओमिक्रॉन के मरीजों में से 995 रोगी रिकवर हो चुके हैं।
दुनियाभर में कोरोना के 25 लाख केस सामने आए
वैश्विक आंकड़ा देखें तो 24 घंटे के भीतर दुनियाभर में कोरोना के 25 लाख केस मिले हैं। इनमें 10 लाख से ज्यादा नए केस तो सिर्फ अमेरिका में सामने आए, जहां अब तक 5,88,05,186 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। भारत दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक 3,51,09,286 केस सामने आ चुके हैं। संक्रमण के मामले में इन दोनों देशों के बाद ब्राजील, यूके, फ्रांस, रूस, टर्की और जर्मनी हैं।