भारत में कोरोना : 24 घंटे में 12,249 नए संक्रमित, एक्टिव केस 81 हजार के पार
नई दिल्ली, 22 जून। भारत में कोरोना संक्रमण के नए झोंके के बीच पिछले 24 घंटे में 12,249 संक्रमित सामने आए हैं। इसके सापेक्ष 9,862 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि केरल के आठ बैकलॉग सहित दिनभर में महामारी से 13 मरीजों की मौत दर्शाई गई।
रिकवरी रेट 8.60 फीसदी, सक्रियता दर 0.19 %
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 24 घंटे के भीतर 2,374 एक्टिव केस बढ़े। इसके साथ ही देश में अब कुल एक्टिव केस 81,687 हो गए हैं। वहीं मौजूदा दैनिक संक्रमण दर 3.94 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है और एक्टिव रेट 0.19 प्रतिशत है।
इन पांच राज्यों से सबसे अधिक नए केस
देश के पांच राज्यों से सबसे अधिक नए केस सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र एक बार फिर सबसे ऊपर है। महाराष्ट्र से 3,659 नए कोरोना मामले मंगलवार को सामने आए जबकि एक मौत भी हो गई। राज्य में एक्टिव केस अब 24,915 हैं। वहीं केरल इस मामले में दूसरे नंबर पर रहा, जहां 24 घंटे के अंदर 2,609 केस मिले। राज्य में एक्टिव केस 23,460 है। इसके अलावा दिल्ली से 1,383 और कर्नाटक से 738 नए कोरोना केस मिले। कर्नाटक के बाद तमिलनाडु से 737 नए केस मिले।
इसके अलावा हरियाणा से भी 611 नए कोरोना केस मिले। उत्तर प्रदेश से 487, पश्चिम बंगाल से 406, तेलंगाना से 403, गुजरात से 226, राजस्थान से 114, पंजाब से 105, गोवा से 135 और बिहार से भी 63 नए कोरोना केस सामने आए।
#COVID19 अपडेट
🔀राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 196.45 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं
🔀भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 81,687 है
विवरण: https://t.co/jHgBMSokiL #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/AfxeGgrqWT
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 22, 2022
522 दिनों में 196.45 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण
देश में टीकाकरण अभियान के तहत 522 दिनों में कोविड वैक्सीन की 196 करोड़ से ज्यादा डोज (1,96,45,99,906) भी लगाई जा चुकी हैं। इनमें पहली, दूसरी या बूस्टर डोज शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में 12,28,291 डोज दी गई। वहीं पिछले दिन 3,10,623 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक 85.88 करोड़ से ज्यादा लोगों की इस महामारी के लिए जांच की जा चुकी है।