Site icon Revoi.in

पश्चिम बंगाल : आकाशीय बिजली गिरने से मालदा में 12 लोगों की मौत, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

Social Share

मालदा, 16 मई। पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के कई हिस्सों में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही बंगाल के कई इलाकों से आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाओं की खबरें सामने आईं। मृतकों में दो स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। वहीं पुराने मालदा के शाहपुर इलाके में एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई। बारिश के बीच कुछ लोग आम के बगीचे में आम चुनने गए थे तो कुछ गार्ड की ड्यूटी पर थे, तभी आकाशीय बिजली गिरी और इतने लोगों की जान चली गई।

पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

मालदा के जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने बताया कि बिजली गिरने से जिन 12 लोगों की मौत हुई है, उनमें तीन नाबालिग और दो युवक शामिल हैं। पीड़ित परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से उनको हर संभव सहायता दी जा रही है।

इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस प्राकृतिक हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘मालदा में बिजली गिरने के कारण जिन लोगों की जान गई, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है। मैं शोक प्रकट करती हूं। जो लोग घायल हुए हैं, मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’