Site icon hindi.revoi.in

संसद का शीतकालीन सत्र : राज्यसभा में 12 विपक्षी सदस्य मौजूदा सत्र के शेष समय के लिए निलंबित

Social Share

नई दिल्ली, 29 नवंबर। राज्‍यसभा के 12 विपक्षी सदस्‍यों को संसद के शीतकालीन सत्र के शेष दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। इनमें सर्वाधिक छह सदस्य कांग्रेस हैं। निलंबित सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के दो-दो एवं भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी व मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के एक-एक सदस्‍य शामिल हैं।

मॉनसून सत्र के अंतिम दिन अभद्र आचरण के कारण निलंबित किए गए सांसद

ज्ञातव्य है कि पिछले मॉनसून सत्र के अंतिम दिन अभद्र आचरण के कारण इन्‍हें सांसदों को निलंबित किया गया है। इन सदस्‍यों में कांग्रेस की फुलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपन बोरा, राजमणि पटेल, सैंयद नासिर हुसैन और अखिलेश प्रसाद सिंह, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के बिनोय विश्‍वम, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी सदस्‍य इलामारम करीम, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री तथा शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई शामिल हैं।

संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने पेश किया निलंबन का प्रस्ताव

संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान इनके निलंबन का प्रस्‍ताव पेश किया, जिसे ध्‍वनिमत से पारित कर दिया गया। इसके बाद राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश ने आज की सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्‍थगित कर दी।

Exit mobile version