Site icon hindi.revoi.in

कूनो नेशनल पार्क लिए रवाना हुए 12 नए चीतें, चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे मुख्यमंत्री शिवराज

Social Share

भोपाल, 18 फरवरी। दक्षिण अफ्रीका से भारतीय वायु सेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान से मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचने के बाद 12 चीते अब कूनो नेशनल पार्क लिए रवाना हो गए हैं। इनमें 7 नर चीते और 5 मादा चीते हैं। अब कूनो में 20 चीतों का रहवास हो जाएगा। इससे पहले 17 सितम्बर को नामीबिया से लाये 8 चीतों को कूनो में छोड़ा गया था। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन 12 चीतों का ग्वालियर में मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद इन चीतों को हेलीकाप्टर से श्योपुर स्थित पालपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान ले जाया जाएगा।

वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे। साथ ही चौहान पूर्व में बनाये गये चीता मित्रों से संवाद भी करेंगे। चीतों की देखभाल के लिये व्यापक इंतजाम किये गये हैं। कोरेंटाइन बोमा में 12 चीतों को रखने के लिये 10 कोरेंटाइन बोमा तैयार किये गये हैं। इनमें 8 नये और 2 पुराने कोरेंटाइन बोमा को परिवर्तित किया गया है। इसके अलावा दो आइसोलेशन वाडर् तैयार किये गये हैं। सभी कोरेंटाइन बोमा में छाया के लिये शेड बनाये गये हैं। चीतों के लिये पानी की व्यवस्था की गई है।

हेलीकाप्टर से 12 चीतों को उतारने के बाद उन्हें कोरेंटाइन बोमा में लाया जायेगा। हेलीपेड से कोरेंटाइन बोमा की दूरी लगभग एक किलोमीटर है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश अब चीता स्टेट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से चीते देश में पुनर्स्थापित हो रहे हैं। आज कूनो में 12 चीते और आ रहे हैं। चीतों की रक्षा के लिए चीता मित्र बनाएं जा रहे हैं। चीतों की सुरक्षा के लिए आज वे चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक करेंगे।

Exit mobile version