Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ : ईनामी नक्सली दंपति सहित 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Social Share

बीजापुर, 29 जून। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक ईनामी माओवादी दंपति सहित 12 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आत्मसमर्पण के बाद नक्सलियों को दी गई प्रोत्साहन राशि

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने भैरमगढ़ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी और नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 12 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के 25-25 हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

मुन्ना के सिर पर पांच लाख रुपये का ईनाम था

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के अंतर्गत प्लाटून नंबर दो में ‘प्लाटून पार्टी कमेटी मेंबर’ मुन्ना मोड़ियाम (23), मुन्ना की पत्नी जननी मोड़ियम (23) और राजू पूनेम (29) शामिल हैं। मुन्ना के सिर पर पांच लाख रुपये तथा जननी और राजू के सिर पर एक-एक लाख रुपये का ईनाम था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभावपूर्ण व्यवहार, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग आकर आत्समर्पण करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों और मशीनों में आग लगाने, पुलिस दल पर हमला करने और बारूदी सुरंग विस्फोट करने जैसी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

इस वर्ष अब तक 123 माओवादियों का आत्मसमर्पण

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 2024 में अब तक 123 माओवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है जबकि 273 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version