Site icon hindi.revoi.in

कूनो नेशनल पार्क में आएंगे 12 और चीते, नए मेहमानों में 7 नर और 5 मादा शामिल

Social Share

भोपाल, 16 फरवरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि श्योपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क में आगामी 18 फरवरी को 12 और चीते आएंगे। चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि एक हमारे देश से समाप्त हो चुके चीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पुनर्स्थापित हो रहे हैं।
वहीं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को 18 फरवरी को देश में लाया जाएगा। महत्वाकांक्षी चीता पुनर्वास कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से आए पांच मादा एवं तीन नर चीतों समेत आठ चीतों को पिछले साल 17 सितम्बर को अपने 72वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में एक बाड़े में पृथक-वास में छोड़ा था।

अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में कुनो में ये आठ चीते तीन से चार दिन में शिकार कर रहे हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने कहा कि एक मादा चीते का स्वास्थ्य ठीक नहीं था क्योंकि उसका क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ गया था, लेकिन उपचार के बाद अब उसकी स्थिति ठीक है। सीरम में क्रिएटिनिन के स्तर से किडनी के कामकाज और स्वास्थ्य की स्थिति का पता लगाने में मदद मिलती है। मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय वायुसेना का (आईएएफ) का एक सी-17 विमान दक्षिण अफ्रीका से इन चीतों को लाने के लिए गुरुवार की सुबह रवाना हुआ।

Exit mobile version