Site icon Revoi.in

ग्लोबमास्टर C17 विमान से लाए गए 12 अफ्रीकी चीते, सीएम शिवराज चौहान ने कुनो नेशनल पार्क के बाड़े में रिलीज किया

Social Share

श्योपुर (मध्य प्रदेश), 18 फरवरी। दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीते भारत आ गए हैं। इन चीतों को लेकर आए भारतीय वायुसेना के ग्लोबमास्टर सी-17 विमान की ग्वालियर एयरवेज पर लैंडिंग हुई, जहां से इन्हें चिनूक हेलीकॉप्टर में श्योपुर जिले में स्थित कुनो नेशनल पार्क में ले जाया गया, जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीतों को विशेष रूप से बनाए गए बाड़े में छोड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सात नर व पांच मादा चीतों को ग्लोबमास्टर विमान से दूसरे विमान में शिफ्ट करने के लिए लगभग आधे घंटे का समय लगा। चिनूक हेलीकॉप्टर ने लगभग 11.00 बजे ग्वालियर एयरवेज से कुनो अभ्यारण्य के लिए उड़ान भरी।

कुनो नेशनल पार्क में 10 नए बड़े बाड़े बनाए गए

कूनो अभ्यारण में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव 12 चीतों को बड़े बाड़े में रिलीज किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। इन चीतों के लिए कुनो नेशनल पार्क में 10 नए बड़े बाड़े बनाए गए हैं। पार्क में छह बाड़े पहले से रिजर्व हैं। इन चीतों को एक महीने तक क्वारंटीन में रखा जाएगा।

पीएम मोदी ने गत वर्ष 17 सितम्बर को 8 नामीबियाई चीतों को बाड़े में छोडा था

गौरतलब है कि इससे पहले भारत में पहली बार पिछले वर्ष 17 सितम्बर यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे और इन्हें कूनो नेशनल पार्क में छोड़ने के लिए खुद पीएम मोदी आए थे। उसके बाद कुनो नेशनल पार्क चीतों के लिए सबसे सुरक्षित जगह मानी गई है। यही कारण है कि अब दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीते लाए गए।