नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। भारतीय रेलवे दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर देश के प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने के लिए 110 स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इनमें सबसे ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए परिचालित की जा रही हैं। रेल मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
स्पेशल ट्रेनें कुल 668 फेरे लगाएंगी, उत्तर रेलवे की सबसे ज्यादा 26 ट्रेनें
दिलचस्प यह है कि ये 110 स्पेशल ट्रेनें त्यौहारी सीजन के दौरान 668 फेरे (ट्रिप) लगाएंगी। रेलवे ने यह पूरी तैयारी दुर्गा पूजा के दौरान कर ली थी। ये स्पेशल ट्रेनें 27 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी। सबसे ज्यादा 26 ट्रेनें उत्तर रेलवे चला रही है। उत्तर रेलवे की 26 ट्रेनें 312 फेरे लगाएंगी।
अन्य रेलवे की बात करें तो पश्चिम रेलवे 18 ट्रेनें चलाएगी, जो 102 ट्रिप लगाएंगी। उत्तर मध्य रेलवे की चार ट्रेनें और 26 ट्रिप, पूर्वोत्तर रेलवे की चार ट्रेनें 24 फेरे, पूर्व रेलवे की छह ट्रेनें 44 फेरे, दक्षिण पूर्व रेलवे की आठ ट्रेनें और 46 फेरे, उत्तर पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनें चार फेरे, पूर्व मध्य रेलवे की छह ट्रेनें 12 फेरे, पूर्वी सीमांत रेलवे की आठ ट्रेनें 24 फेरे, दक्षिण रेलवे की छह ट्रेनें 12 फेरे, दक्षिण पश्चिम रेलवे की दो ट्रेनें 10 फेरे, मध्य रेलवे की छह ट्रेनें 26 फेरे और पश्चिम मध्य रेलवे की 12 ट्रेनें 26 फेरे लगाएंगी।
नियमित ट्रेनों में कोचों में वृद्धि भी की जा रही
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार त्यौहारी भीड़ के दौरान बर्थ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित ट्रेनों में कोचों में वृद्धि भी की जा रही है। साथ ही अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार बनाकर भीड़ नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म नंबर वाली ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की बार-बार और समय पर घोषणा करने के लिए भी उपाय किए गए हैं।