Site icon hindi.revoi.in

अमरावती में हादसा : वर्धा नदी में नौका पलटने से एक ही परिवार के 11 लोग डूबे

Social Share

अमरावती, 14 सितम्बर। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मंगलवार को एक हृदय विदारक हादसा हो गया, जब वर्धा नदी में नौका पलट गई और 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में डूबे तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अन्य आठ लोगों की तलाश जारी है। अमरावती जिला प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य

प्राप्त जानकारी के अनुसार  यह हादसा पूर्वाह्न लगभग 10 बजे हुआ। नौका पर सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो दशक्रिया अनुष्ठान के लिए गाडेगांव में आए थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल और स्थानीय विधायक देवेंद्र भी घटनास्थल पर पहुंचे

गौरतलब है कि पिछले ही हफ्ते असम में नाव हादसा हुआ था। वहां जोरहाट में दो नौकाएं आपस में टकरा गई थीं। उस हादसे में एक नौका पलट गई और उस पर मौजूद 80 से ज्यादा लोग डूब गए थे। हालांकि ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया था, या फिर वे खुद किसी तरह तैरकर किनारे तक आ गए थे।

असम हादसे में एक महिला की मौत हुई थी। वहीं कुछ लापता हो गए थे। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें लोग चीखते-चिल्लाते और खुद को बचाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे थे।

Exit mobile version