Site icon hindi.revoi.in

डकैतों के हमले में पाकिस्तान पुलिस के 11 कर्मियों की मौत, सात घायल

Social Share

इस्लामाबाद, 23 अगस्त। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में डकैतों ने घात लगाकर पुलिस वाहनों पर रॉकेट हमले किये, जिनमें 11 पुलिसकर्मी मारे गए और सात अन्य घायल हो गये। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को रहीम यार खान पुलिस के हवाले से बताया कि यह हमला गुरुवार को प्रांत के रहीम यार खान जिले के माचका इलाके में तब हुआ, जब डकैतों ने 20 से अधिक पुलिसकर्मियों को ले जा रही दो पुलिस वैन पर घात लगाकर हमला किया।

पुलिसकर्मी इलाके में एक चेक पोस्ट पर साप्ताहिक ड्यूटी से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि एक वाहन में खराबी आने के बाद पुलिसकर्मी उसकी मरम्मत के लिये रुके, तभी हमलावरों ने उनके वाहनों पर अचानक रॉकेट दागे।

इसमें 11 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। हमले के बाद बचाव और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से कम से कम दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस काफिले पर हमले की कड़ी निंदा की और हमलावरों के खिलाफ तत्काल तथा प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना अपराधियों और आतंकवादियों का सामना करते हैं। पूरा देश पुलिस बल के बहादुर एवं समर्पित अधिकारियों और कर्मियों को श्रद्धांजलि देता है।”

Exit mobile version