Site icon hindi.revoi.in

मणिपुर : जिरीबाम में मुठभेड़ के दौरान 11 कुकी उग्रवादी ढेर, CRPF का एक जवान भी घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

इम्फाल, 11 नवम्बर। मणिपुर के जिरीबाम जिले में आज सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में 11 कुकी उग्रवादियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ उस समय हुई, जब कुकी उग्रवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक शिविर पर हमला किया। मुठभेड़ के दौरान एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से अस्पताल भेजा गया। इलाके में तनाव को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है।

इम्फाल ईस्ट में किसान को गोली मारी गई

इसके पूर्व सुबह मणिपुर के इम्फाल ईस्ट जिले में एक किसान उस वक्त घायल हो गया, जब उग्रवादियों ने पास के पहाड़ी इलाकों से उसपर गोलीबारी शुरू कर दी। यह हमला इम्फाल घाटी में काम कर रहे किसानों पर कुकी उग्रवादियों के लगातार तीसरे दिन हमला करने की घटना का हिस्सा था। सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे और जवाबी काररवाई की। इसमें एक छोटी सी मुठभेड़ हुई। घायल किसान को यांगांगपोकपी पीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया और अब उनकी हालत स्थिर है।

खेती में काम कर रही महिला की हत्या

वहीं बीते शनिवार (9 नवम्बर) को एक और घटना में एक 34 वर्षीया महिला किसान को खेत में काम करते हुए गोली मार दी गई थी। यह हमला चुराचांदपुर जिले के पहाड़ी इलाकों में हुआ था। इस हमले से इलाके में और तनाव बढ़ गया है। रविवार को भी संनसबी, साबुंखोक खुन्नौ और थम्नापोकपी क्षेत्रों में ऐसी ही हमले किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में पिछले वर्ष मई से चल रही जातीय हिंसा के कारण अब तक दो सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। हिंसा में इम्फाल घाटी के मैतेई समुदाय और आसपास के पहाड़ी इलाकों में बसे कुकी समुदाय के बीच संघर्ष हो रहा है। मणिपुर में हिंसा का इतिहास जातीय और राजनीतिक संघर्षों से जुड़ा हुआ है। राज्य में कुकी, नगा और मैतेई समुदायों के बीच लंबे समय से तनाव रहा है।

Exit mobile version