Site icon Revoi.in

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पुलिस अभियान के दौरान 11 की मौत

Social Share

रियो डी जनेरियो, 25 मई। ब्राजील के रियो डी जनेरियो में मंगलवार को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस अभियान के दौरान कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। सैन्य पुलिस ने बताया कि शहर में सबसे बड़े आपराधिक गुट के कथित नेताओं को पकड़ने के लिए संघीय पुलिस, संघीय राजमार्ग पुलिस और सैन्य पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।

सैन्य पुलिस के अनुसार पुलिस की कार्रवाई के दौरान कम से कम 10 संदिग्ध मारे गए। वहीं एक 41 वर्षीय महिला की अज्ञात गोली लगने से मौत हुई है। मारे गए बदमाशों के पास से कम से कम 11 लंबी बंदूकें, चार पिस्तौल और एक हथगोला सहित भारी मात्रा में ड्रग्स भी जब्त किए गए।

पुलिस को ऐसे इनपुट मिले थे कि रियो डी जेनेरियो में सबसे बड़ा ड्रग गैंग सक्रिय है। ऐसे में पूरी फोर्स और हथियार के साथ उनका भंडाफोड़ करने की तैयारी थी। इस ऑपरेशन के लिए पुलिस ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी किया। लेकिन Vila Cruzeiro में छिपे उन ड्रग तस्करों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। तोबड़तोड़ फायरिंग की गई और ग्रेनेड का इस्तेमाल भी हुआ।