Site icon hindi.revoi.in

कंझावला कांड : दिल्ली पुलिस पर गिरी गाज, 11 पुलिसकर्मी निलंबित, कारण बताओ नोटिस भी जारी

Social Share

नई दिल्ली, 13 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कंझावला कांड ने एक तरफ पूरे देश को हिला दिया है, वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न उठे हैं। फिलहाल गृह मंत्रालय की सिफारिश पर रोहिणी जिले में तैनात दिल्ली पुलिस के 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में दो सब इंस्पेक्टर, चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं। इनमें से छह पीसीआर ड्यूटी पर थे और पांच घटना के दिन धरने पर थे। इन सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी की गई है।

गृह मंत्रालय ने की थी काररवाई की सिफारिश

गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम गृह मंत्रालय ने इस सनसनीखेज मामले में दिल्ली पुलिस को तीन पीसीआर वैन व दो पिकेट में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को पीसीआर वैन, जांच चौकी के पर्यवेक्षण अधिकारियों को अपना कर्तव्य निभाने में असफल रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया था।

आरोपितों पर हत्या की धारा भी लगाई जाएगी

विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता वाली जांच समिति द्वारा एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद यह काररवाई की गई। इसके साथ ही कंझावला में हुई अंजलि सिंह की दर्दनाक मौत के मामले में आरोपितों पर हत्या की धारा भी लगाई जाने वाली है। दरअसल गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को इस केस में 302 की धारा जोड़ने का अहम निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि बीते 31 दिसम्बर की रात करीब 1.30 बजे कंझावला इलाके में 20 वर्षीया अंजलि का दर्दनाक हादसा हुआ था। पुलिस के मुताबिक अंजलि स्कूटी से घर लौट रही थी। तभी कार सवार पांच युवकों ने स्कूटर में टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भाग निकले। अंजलि कार के नीचे फंसी रही। उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा गया।

Exit mobile version