Site icon hindi.revoi.in

मेक्सिको : बाहर निकाले जाने के बाद एक शख्स ने बार में आग लगा दी, 11 लोगों की मौत, चार घायल

Social Share

मेक्सिको सिटी, 23 जुलाई। मेक्सिको के उत्तरी राज्य सोनोरा के सीमावर्ती शहर सैन लुइस रियो कोलोराडो में एक बार में आगजनी के बाद कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सोनोरा अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि यह घटना शनिवार सुबह उस समय हुई, जब कथित तौर पर नशे में धुत एक अज्ञात व्यक्ति ने कर्मचारियों द्वारा बाहर निकाले जाने के बाद बार के दरवाजे पर एक जलती हुई वस्तु फेंक दी।

बयान में कहा गया, “कई गवाहों के अनुसार युवक बार में महिलाओं का छेड़छाड़ कर रहा था, इसलिए उसे वहां से भगा दिया गया और फिर वापस आकर उसने इमारत के दरवाजे पर जाहिरा तौर पर किसी प्रकार का ‘मोलोटोव’ बम फेंक दिया, जिससे यह घटना हुई।”

मृतकों में सात पुरुष और चार महिलाएं हैं। घायलों को शहर और संयुक्त राज्य अमेरिका के अस्पतालों में ले जाया गया है। संघीय, स्थानीय और नगरपालिका सरकारों के समन्वय से, मंत्रिस्तरीय आपराधिक जांच एजेंसी और विशेषज्ञ सेवाएँ मौके पर कथित अपराधी का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं।

सैन लुइस रियो कोलोराडो के मेयर सैंटोस गोंजालेज यसकस ने हमले को “एक त्रासदी” बताते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा कर्मी और नगर निगम के अधिकारी जांच में सहायता कर रहे है।

Exit mobile version