नई दिल्ली, 5 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के दोगुना नए मामले सामने आए। इस क्रम में मंगलवार के 5,481 की अपेक्षा बुधवार को 10,665 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और आठ मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 23,307 तक जा पहुंची है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
संक्रमण दर और सक्रिय मामलों की संख्या 7 माह में सबसे ज्यादा
विभागीय बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर 11.88% फीसदी तक पहुंच गई है, जो पिछले सात माह में सबसे ज्यादा है। इससे पूर्व 14 मई को संक्रमण दर 12.4 दर्ज की गई थी। वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या भी सात महीने में सबसे ज्यादा है। 24 मई को सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 23,409 था।
ताजा अपडेट के अनुसार 24 घंटे में सामने आए 10 हजार से ज्यादा मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का कुल आंकड़ा 14,74,366 हो चुका है। उधर, इतने ही समय में डिस्चार्ज हुए 2,239 मरीजों को मिलाकर यह संख्या कुल 14,25,938 हो गई है।
दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 25,121 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना डेथ रेट 1.70 फीसदी है. इस समय होम आइसोलेशन में 8,593 मरीज हैं और मौजूदा सक्रियता दर 1.01 फीसदी दर्ज की गई है।