Site icon Revoi.in

100 करोड़ टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि : तिरंगे की रोशनी में जगमग हुए देश के 100 स्मारक

Social Share

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ाई के क्रम में टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को 100 करोड़ वैक्सिनेशन का अभूतपूर्व आंकड़ा पार करने पर देशभर में जश्न का माहौल दिखा। इस उपलक्ष्य में सरकारी स्तर पर कई आयोजन किए गए तो देशभर के विभिन्न अस्पतालों में इसका जश्न मनाने के लिए सजावट की गई थी।

संस्कृति मंत्रालय के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने तो इस मील का पत्थर हासिल करने का जश्न सबसे अनूठे अंदाज में मनाया और देशभर में तिरंगे के रंग में 100 स्मारकों को रोशन कर दिया।

स्मारकों की रोशनी कोरोना योद्धाओं प्रति आभार की अभिव्यक्ति

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह रोशनी उन कोरोना योद्धाओं के सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में हो रही है, जिन्होंने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में अथक योगदान दिया है। स्मारकों की रोशनी कोरोना योद्धाओं – वैक्सीनेटर, सफाई कर्मचारी, पैरामेडिकल, सहायक कर्मचारी, पुलिस कर्मियों के प्रति आभार की अभिव्यक्ति है।

आलोकित स्मारकों में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल भी शामिल

तिरंगे से जगमग हुए 100 स्मारकों में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल भी शामिल हैं। इनमें राष्ट्रीय राजधानी स्थित लाल किला, हुमायूं का मकबरा और कुतुबमीनार, उत्तर प्रदेश में आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी, ओडिशा में कोणार्क मंदिर, तमिलनाडु में ममल्लापुरम रथ मंदिर, सेंट फ्रांसिस शामिल हैं।

गोवा में असीसी चर्च, खजुराहो, राजस्थान में चित्तौड़ और कुंभलगढ़ के किले, बिहार में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय और गुजरात में धोलावीरा (हाल ही में विश्व विरासत का दर्जा दिया गया) के खुदाई के खंडहरों को भी तिरंगे की रोशनी में आलोकित किया गया।

देश को महामारी का प्रभावी ढंग से सामना करने और मानव जाति के लिए अपनी निःस्वार्थ सेवाओं के लिए देश की मदद करने के लिए अपने कर्तव्य से परे काम करने वाले कोरोना योद्धाओं – वैक्सिनेटर, स्वच्छता कर्मचारी, पैरामेडिकल, सहायक कर्मचारी, पुलिसकर्मियों आदि के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ये 100 स्मारक गुरुवार की रातभर तिरंगे की रोशनी में जगमगाते रहेंगे क्योंकि भारत ने ऐतिहासिक 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा हासिल किया है।

गौरतलब है कि टीकाकरण ने वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने और तीसरी लहर को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 100 करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक का प्रबंधन कर चीन के साथ एक अरब खुराक क्लब में शामिल एकमात्र देश बन गया।