Site icon hindi.revoi.in

सोमालिया : राजधानी मोगादिशू में 2 बम धमाकों में 100 लोगों की मौत, 300 घायल

Social Share

मोगादिशु, 30 अक्टूबर।सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को हुए दो कार बम धमाकों में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। सोमालियाई राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने रविवार तड़के एक घटनास्थल पर पत्रकारों से कहा कि धमाकों में लगभग 300 लोग घायल हुए हैं।

यह विस्फोट जब हुआ तो उस समय 30 लोगों के मरने की खबर थी। लेकिन मृतकों का आंकड़ा अब बढ़कर 100 तक पहुंच गया है। इससे पहले सोमालिया के पुलिस ने सरकारी मीडिया को बताया था कि राजधानी मोगादिशु में शनिवार को एक प्रमुख सरकारी कार्यालय के निकट भीड़ वाले स्थान पर हुए दो धमाकों में ‘कई आम लोगों की मौत हो गई।

किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली

सोमालिया के राष्ट्रपति ने इन हमलों को ‘बेहद क्रूर और कायरतापूर्ण’ कृत्य करार दिया है। फिलहाल किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, सोमालिया सरकार ने इन हमलों के लिए अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहराया है, जो राजधानी में अक्सर हमले करता रहा है।

मोगादिशु में ये हमले उस दिन हुए, जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अल-शबाब सहित अन्य आतंकवादी समूहों से निबटने के विस्तारित प्रयासों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे थे।

विस्फोट में नष्ट हुई एम्बुलेंस भी

अधिकारियों ने बताया कि पहला धमाका शिक्षा मंत्रालय की चारदीवारी के बाहर हुआ जबकि दूसरे विस्फोट में एक व्यस्त रेस्तरां को निशाना बनाया गया है। एम्बुलेंस सेवा के निदेशक अब्दुलकादिर अदन ने एक ट्वीट में कहा, ‘पहले हमले में घायल लोगों की मदद करने वाली एक एम्बुलेंस भी दूसरे विस्फोट से नष्ट हो गई।’

यहीं 2017 में भी हुए थे हमले, 500 लोगों की हुई थी मौत

एक प्रत्यक्षदर्शी अब्दिरजाक हसन ने कहा, ‘जब दूसरा धमाका हुआ, तब मैं 100 मीटर दूर था। मैं जमीन पर पड़े शवों की गिनती नहीं कर सका।’ गौरतलब है कि अक्टूबर, 2017 में इसी जगह हुए ट्रक बम धमाके में 500 लोगों की मौत हो गई थी। उस हमले के बाद से यह क्षेत्र में सबसे घातक हमला है।

Exit mobile version