Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2022 में उतरेंगी 10 टीमें, 2 नई टीमों की नीलामी 17 अक्टूबर को

Social Share

मुंबई, 14 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आगामी 17 अक्टूबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नई टीमों के लिए ई-बोली लगाने की योजना बना रहा है। टीमों को खरीदने के लिए पांच अक्टूबर तक बोली जमा की जा सकती है।

बीसीसीआई को 5 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है फायदा

बीसीसीआई के एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि बोर्ड 17 अक्टूबर को बोली लगाने की योजना बना रहा है और यह ई-बोली होगी। बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी की बोली लगाने के लिए 31 अगस्त को निविदा जारी की थी। दो नई फ्रेंचाइजी टीमों को जोड़ने से बीसीसीआई के खाते में जल्द ही कम से कम 5000 करोड़ रुपये जमा हो सकते हैं।

अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे भी हो सकते हैं नई टीमों के आधार स्थल

गौरतलब है कि आईपीएल के 2022 के सत्र से आठ की बजाय 10 टीमों के बीच श्रेष्ठता की जंग होगी। नई टीमों के जो आधार स्थल होंगे, उनमें अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे भी शामिल हैं। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता अधिक है।

आईपीएल 2021 के बचे मैच यूएई में 19 सितम्बर से

फिलहाल इस समय आठ फ्रेंचाइजी टीमें वर्ष 2021 की अधूरी आईपीएल को पूरा कराने की तैयारियों में व्यस्त हैं। गत मई में कोरोना के कारण बीच में ही स्थगित आईपीएल के बचे 31 मैच आगामी 19 सितम्बर से संयुक्त अरब अमीरात के तीन शहरों –दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाने हैं।

Exit mobile version