Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : सुरेंद्रनगर व भावनगर में दो सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत

Social Share

सुरेंद्रनगर, 17 अगस्त। गुजरात के राष्ट्रीय राजमार्गों पर हालिया महीनों में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दो सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई।

सुरेंद्रनगर में दो कारों की टक्कर में 8 मरे

सुरेंद्रनगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा लाखतर-सुरेंद्रनगर हाईवे पर उस समय हुआ, जब दो कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद मारुति डिजायर खाई में जा गिरी और उसमें आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसमें सवार सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सुरेंद्रनगर के डीएसपी गिरीश कुमार पंड्या ने जानकारी देते हुए बताया, ‘लाखतर और सुरेंद्रनगर को जोड़ने वाले हाईवे पर दो कारों की टक्कर हुई। टक्कर के बाद मारुति डिजायर में आग लग गई और उसमें सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई।’ पुलिस ने सभी शवों को अस्पताल भिजवाया है, जहां पहचान और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है। मामले की जांच की जा रही है।

भावनगर में निजी एम्बुलेंस ने दो प्रवासी युवकों की जान ली

उधर भावनगर में भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक और हादसा हुआ। भाडी टोल प्लाजा के पास हाईवे पर एक निजी एम्बुलेंस ने सड़क किनारे बाइक लेकर खड़े दो प्रवासी युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में दो महिलाओं को बचा लिया गया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले गत आठ अगस्त को कच्छ में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना मालियुआ के पास स्थित सूरजबाड़ी पुल पर घटित हुई. यहां एक कार और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों में आग लग गई। गाड़ी में सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और पांच से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं पिछले माह 25 जुलाई को गांधीनगर में एक कार चालक ने पैदल यात्रियों और बाइक सवारों को कुचल दिया था।  उस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version