Site icon hindi.revoi.in

यूपी : हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक व ऑटोरिक्शा की टक्कर में 10 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल

Social Share

हरदोई, 6 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज दिन में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब ट्रक और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनपुर गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में 15 यात्रियों को ले जा रहा ऑटोरिक्शा ट्रक से टकराने के बाद पलट गया। घटना के समय पीड़ित माधवगंज से बिलग्राम जा रहे थे। यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की।

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में बिलग्राम-माधवगंज रूट पर रोशनपुर गांव के पास एक मोड़ पर एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष हैं।

नीरज जादौन ने बताया कि हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। टक्कर मारने वाले ट्रक सहित दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सीएम योगी ने जताया शोक

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘जनपद हरदोई में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’

Exit mobile version