Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ : गरियाबंद में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के ईनामी बालकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर

Social Share

गरियाबंद (छत्तीसगढ़), 11 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुल 10 नक्सली ढेर कर दिए गए। उल्लेखनीय यह है कि मैनपुर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में जो माओवादी मारे गए, उनमें एक करोड़ रुपये का ईनामी मनोज मोडेम उर्फ बालकृष्ण भी शामिल है। वहीं 25 लाख रुपये का ईनामी नक्सली प्रमोद भी मारा गया। रायपुर संभाग के आईजी अमरेश मिश्र और गरियाबंद जिले के एसपी निखिल राखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, मैनपुर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गरियाबंद ई-30, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा टीम मौके पर पहुंची, जहां फोर्स और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ चलती रही। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं। इनमें सात आटोमेटिक हथियार शामिल हैं। कई नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है।

बताया जाता है कि एक करोड़ रुपये के ईनामी नक्सली मनोज मोडेम उर्फ बालकृष्ण उर्फ भास्कर नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का मेंबर था। वह ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव था। वह ओएससी और सीआरबी का भी सदस्य था।

इस बीच मैनपुर के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों से बाहर न जाए और फोर्स को हर तरह से मदद करें। फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जाएगी।

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्र ने बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मी नक्सल विरोधी अभियान पर सर्चिंग पर थे। इस अभियान में विशेष कार्य बल (एसटीएफ), कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई – कमांडो बटालियन फॉर रेज़ोल्यूट एक्शन) और अन्य राज्य पुलिस इकाइयों के जवान शामिल हैं। जमीनी स्तर से मिली जानकारी के अनुसार, कम से कम 10 नक्सली मारे गए हैं।

आईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल

दूसरी ओर दंतेवाड़ा जिले के थाना मालेवाही क्षेत्र में गुरुवार की सुबह नक्सलियों ने जवानों की एक बटालियन को टारगेट करते हुए आईडी ब्लास्ट किया। इस घटना में दो जवान घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अंतिम समाचार मिलने तक घायल जवानों – इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर व आरक्षक आलम मुनेश की खराब हालत को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट करते हुए रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी। वहीं इलाके में सर्चिंग शुरू कर दिया गया है।

बीजापुर में 26 नक्सली गिरफ्तार

वहीं बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी काररवाई करते हुए कुल 26 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 13 लाख रुपये के ईनामी छह नक्सली भी शामिल हैं। काररवाई के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और प्रतिबंधित नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। यह संयुक्त काररवाई डीआरजी बीजापुर, थाना गंगालूर, भैरमगढ़, उसूर, आवापल्ली, तर्रेम, कोबरा 205 और सीआरपीएफ की 196 व 62वीं बटालियन द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंजाम दी गई।

Exit mobile version