न्यूयॉर्क, 26 मई। कप्तान रोहित शर्मा सहित भारतीय क्रिकेट टीम के 10 सदस्य टी20 विश्व कप के लिए रविवार सुबह अमेरिका पहुंच गए। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी स्टाफ भी न्यूयॉर्क पहुंच गए। हालांकि विराट कोहली और उप कप्तान हार्दिक पंड्या बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे।
रोहित के अलावा न्यूयॉर्क पहुंचे अन्य खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी शामिल थे। रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और खलील अहमद भी साथ मौजूद हैं।
विराट कोहली ने बुधवार को अहमदाबाद में आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबला खेला था, लिहाजा वह बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं हार्दिक पंड्या आईपीएल लीग चरण पूरा होने के बाद ब्रिटेन चले गए थे।
The wait is over.
We are back!
Let's show your support for #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/yc69JiclP8
— BCCI (@BCCI) May 25, 2024
दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार रात चेन्नई में दूसरा क्वालीफायर खेला था। इस कारण यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और आवेश खान (रिजर्व) सोमवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे।
Team India leaving for mission T20 World Cup 2024. All the best boys 💙💙#TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/6cW2OHaIJB
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) May 25, 2024
टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से शुरू करेगी अभियान
वर्ष 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी टीम इंडिया पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके पूर्व भारत अपना एकमात्र विश्व कप अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा। रोहित की टीम इस नए स्टेडियम में तीन लीग मैच खेलेगी, जिसमें नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि जनवरी में इस स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और इसी महीने पूरा हुआ है। अमेरिका पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की सह मेजबानी कर रहा है और उसकी राष्ट्रीय टीम भी वैश्विक प्रतियोगिता में पदार्पण करेगी।