यरूशलम, 26 दिसंबर। गाजा शहर के पास ज़िटौन के नजदीक एक घर पर इजरायली हवाई हमले में पांच फिलिस्तीनी मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। अल जजीरा ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा गाजा में अल अवदा अस्पताल के पास इजरायली हवाई हमले में फिलिस्तीन के कुद्स न्यूज नेटवर्क के पांच पत्रकार मारे गए। पत्रकार नुसीरात शरणार्थी शिविर में एक रिपोर्ट का फिल्मांकन कर रहे थे, तभी उनके वाहन को इजरायली सेना ने टक्कर मार दी।
गौरतलब है कि इजरायल पर सात अक्टूबर, 2023 को गाजा पट्टी से अभूतपूर्व रॉकेट हमला किया गया। इसके अलावा, फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के लड़ाकों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की सेना और नागरिकों पर गोलीबारी की और बंधक बना लिया। इज़रायली अधिकारियों का कहना है कि छापे के दौरान लगभग 1,200 लोग मारे गए। इसके जवाब में इज़राइल रक्षा बलों ने गाजा में ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू किया और एन्क्लेव की पूर्ण नाकाबंदी की घोषणा की। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 45,300 से अधिक हो गई है।