Site icon hindi.revoi.in

NDA की योजना : ‘मिशन 2024’ के लिए सांसदों के बनेंगे 10 समूह, पीएम मोदी करेंगे बैठक

Social Share

नई दिल्ली, 20 जुलाई। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने महत्वाकांक्षी योजना तैयार कर ली है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के मॉनसून सत्र के एनडीए सांसदों के 10 समूहों के साथ बैठक करने के लिए तैयार हैं। बैठकें 25 जुलाई से शुरू होने वाली हैं और प्रत्येक समूह में विशिष्ट क्षेत्रीय फोकस वाले 35 से 40 संसद सदस्य (सांसद) शामिल होंगे।

25 जुलाई से शुरू होंगी बैठकें, प्रत्येक समूह में 35-40 सांसद

ये बैठकें महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये 2024 के लोकसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में हो रही हैं। सांसदों को क्षेत्रीय आधार पर समूहों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक समूह में दो क्षेत्रों के सांसद हैं। पहले दिन 25 जुलाई को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्व क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

मॉनसून सत्र के दौरान एक दिन में दो बैठकें होंगी

एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने पर आहूत बैठकें दो भागों में होंगी – पहली शाम 6.30 बजे और दूसरी शाम 7.30 बजे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ चर्चा के महत्व पर जोर देते हुए पीएम मोदी हर बैठक में उपस्थित रहेंगे।

सांसदों से अपने कामकाज पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया

संजीव बालियान और अजय भट्ट सहित केंद्रीय मंत्री और पार्टी पदाधिकारी बैठकों के समन्वय के प्रभारी हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से महासचिव तरुण चुघ और राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा समन्वय करेंगे। इस बीच सांसदों से अपने कामकाज पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।

इससे पहले 18 जुलाई को गठबंधन में शामिल 39 दलों की दिल्ली के अशोका होटल में बैठक हुई थी। गठबंधन ने दावा किया कि वह पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगा और वह ‘भारी बहुमत’ के साथ लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटेंगे।

Exit mobile version