नई दिल्ली, 12 जनवरी। नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच देश में कोरोना की तीसरी लहर उफान पर है और बीते 24 घंटे के अंदर 1,94,720 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। यह लगातार पांचवां दिन था, जब एक लाख से ज्यादा नए केस सामने आए। इस दौरान 60,405 मरीज स्वस्थ हुए तो केरल का 277 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में 447 मौतें दर्शाई
संक्रमण के नए मामलों में एक दिन के भीतर 15.8 फीसदी की उछाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए मामलों में सोमवार के मुकाबले 15.8 प्रतिशत की उछाल रही। वहीं संक्रमण दर बढ़कर 11.05 प्रतिशत हो गया है। एक दिन पहले यह 10% पर आ गया था। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 9.82 प्रतिशत है।
रिकवरी दर गिरकर 96.01 फीसदी, एक्टिव रेट बढ़कर 2.65%
देश में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.01 फीसदी हो गई है जबकि सक्रियता दर बढ़कर 2.65 फीसदी हो गई है। दिनभर में 1,33,873 एक्टिव केस बढ़े और इसके साथ ही अब देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 9,55,319 तक जा पहुंची है।
महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल में भी सक्रिय मामले एक लाख से ऊपर
कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र (34,424), दिल्ली (21,259) और पश्चिम बंगाल (21,098) के रूप में तीन राज्य रहे, जहां दिनभर में 20 हजार से ज्यादा नए केस आए। वहीं महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 2,25,199 तक जा पहुंची है। महाराष्ट्र के बाद बंगाल में भी मंगलवार की रात तक एक लाख से ज्यादा कुल 1,02,236 इलाजरत मरीज थे। तीसरे नंबर पर चल रहे तमिलनाडु में कुल 75,083 सक्रिय मामले हैं। उसके बाद दिल्ली (74,881) और कर्नाटक (73,289) हैं।
ओमिक्रॉन के अब तक 4,868 पुष्ट मामले, इनमें 1,805 मरीज स्वस्थ
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भी अपना दायरा देश के 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैला रखा है। 24 घंटे के भीतर ऐसे 407 नए संक्रमित सामने आए। इसके साथ ही देश में अब तक ओमिक्रॉन के 4,868 पुष्ट मामले मिल चुके हैं। इनमें 1,805 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
ओमिक्रॉन से ज्यादा प्रभावित शीर्ष 10 राज्यों के आंकड़े
ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 1281 मामले आ चुके हैं। इनमें 499 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अगले चार स्थानों पर कायम राजस्थान (645), दिल्ली (546), कर्नाटक (479) व केरल (350) में 24 घंटे के अंदर इस वैरिएंट का एक भी नया केस नहीं मिला। वैसे, महाराष्ट्र सहित 12 राज्यों में ओमिक्रॉन के 100 से ज्यादा पुष्ट मामले हैं।
361 दिनों में टीकाकरण का आंकड़ा 153.80 करोड़ के पार
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 361 दिनों में 153 करोड़ के पार कुल 1,53,80,08,200 लोगों को कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। मंगलवार को कुल 85,26,7240 लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। वहीं आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार 11 जुलाई तक कुल 69.52 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी थी।