Site icon hindi.revoi.in

सीबीआई की छापेमारी के बाद बोले मनीष सिसोदिया – मुझे दो-चार दिनों में कर लेंगे गिरफ्तार

Social Share

नई दिल्ली, 20 अगस्त। आबकारी नीति में कथित घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की गई छापेमारी के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शनिवार को मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘कल मेरे घर सीबीआई के अधिकारी आए थे। उन्होंने दफ्तर और घर पर रेड की थी। सारे अधिकारी बहुत अच्छे थे। उनको ऊपर से आदेश है तो उन्हें उसका पालन करना है।’

‘सीबीआई अधिकारियों का धन्यवाद, जिन्होंने अच्छे ढंग से व्यवहार किया’

मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि अगले 2-4 दिनों में उन्हें जेल भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा – ‘मुझे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। मैं व्यक्तिगत तौर पर सीबीआई अधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने अच्छे ढंग से व्यवहार और जांच किया। कोई अपने घर में सीबीआई नहीं चाहता, लेकिन मुझे उनका व्यवहार अच्छा लगा।’

‘आप’ की तारीफ नहीं पचा पा रही बीजेपी

विवादित आबकारी नीति पर सिसोदिया ने कहा कि यह नीति देश की सबसे बेस्ट एक्साइज पॉलिसी है। आबकारी नीति में कथित घोटाले को बकवास करार देते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में 10 हजार करोड़ रुपये की एक्साइज की चोरी हो रही है। उन्होंने कहा, ‘शराब का घोटाला, करप्शन मुद्दा है ही नहीं। भारतीय जनता पार्टी, दरअसल, आम आदमी पार्टी की तारीफ नहीं पचा पा रही है। मेरे खिलाफ हो रही काररवाई इस बात का संकेत है कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की नीतियों से डरते हैं।’

2024 का चुनाव केजरीवाल बनाम मोदी होगा

सिसोदिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और बीजेपी दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं। वे सीएम अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘2024 का चुनाव केजरीवाल बनाम मोदी होगा।’

Exit mobile version