Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान : पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल वाहन पलटा, 5 पुलिसकर्मी घायल

Social Share

पाली (राजस्थान), 22 दिसम्बर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले के साथ रविवार को हादसा हो गया, जब पाली जिले के मुंडारा में काफिले में शामिल वाहन पलट गया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वसुंधरा राजे राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक में शामिल होने के बाद लौट रही थीं, तभी पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। राजे को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की बोलेरो गाड़ी बेकाबू हो गई और तीन से चार बार पलटी खा गई। पूर्व सीएम ने सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल के लिए रवाना किया।

 

वसुंधरा राजे ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर यह जानकारी देते हुए लिखा, ‘मुंडारा से जोधपुर लौटते समय पीछे चल रही पुलिस की जीप के पलट जाने से पुलिसकर्मी रूपाराम जी, भागचंद जी, सूरज जी, नवीन जी व जितेंद्र जी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय बाली पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।’

Exit mobile version