Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान : धरियावद से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से निधन

Social Share

जयपुर, 19 मई। राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गौतम लाल मीणा का बुधवार को पूर्वाह्न निधन हो गया। कोरोना पीड़ित गौतम लाल का बीते कई दिनों से यहां एमबी सरकतारी अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में इलाज चल रहा था।

राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफी करीबी माने जाने वाले विधायक 56 वर्षीय मीणा के स्वास्थ्य में करीब तीन दिन पहले अचानक ज़्यादा गिरावट आने लगी थी, जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। तीन बार विधायक रहे मीणा के शोक संतप्त परिवार में पत्नी और चार बेटे हैं।

गौतम लाल मीणा प्रदेश के चौथे विधायक हैं, जिनका निधन कोरोना संक्रमण के कारण हुआ है। इससे पहले भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी, कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी और गजेंद्र सिंह शक्तावत भी इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

गौतलब है कि कोरोना संक्रमण की पहली और अब दूसरी लहर के दौरान गौतम लाल मीणा ने फील्ड में कमान संभाल रखी थी। वह विधानसभा क्षेत्र धरियावद में स्वास्थ सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं से लेकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने तक में सक्रिय रहते थे।

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा विधायक ने निधन पर दुख व्यक्त किया है। गहलोत ने लिखा, ‘धरियावद से भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा के कोरोना संक्रमण से असामयिक निधन की जानकारी बेहद दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों, स्व. मीणा के समर्थकों तथा मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।’

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीणा के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘वह बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। आखिरी दो दिनों में उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।’

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी मीणा के निधन पर शोक जताया है।

राज्य में अब भी 1.59 लाख से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस

राजस्थान में व्याप्त कोरोना संक्रमण की बात करें तो अब भी 1,59,455 लोगों का इलाज चल रहा है। हालांकि नए संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटे के दौरान जहां 8,398 नए केस दर्ज किए गए और 146 लोगों की मौत हुई वहीं 25,160 लोग स्वस्थ घोषित किए गए।

कोरोना की नई लहर के बीच राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में संक्रमण कई मामले देखने को मिले हैं और कई हिस्सों में मौतों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ। राजस्थान ने अब भी राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई हुई हैं। कोरोना के चलते राज्य में अब तक सात हजार से ज्यादा 7,080 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version