Site icon hindi.revoi.in

यूपी : फतेहपुर में अपना दल के विधायक पर जानलेवा हमला, लोगों ने 2 आरोपितों को पकड़ा

Social Share

फतेहपुर, 8 मई। यूपी के फतेहपुर जिले में बीजेपी और अपना दल गठबंधन से बिंदकी से विधायक और पूर्व कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी पर शादी समारोह से लौटते समय कार सवार चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़कर सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले किया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपितों को ग्रामीणों से सुपुर्दगी लेते हुए विधायक की तहरीर पर हमले में शामिल कार सवार चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र से जब विधायक जय कुमार जैकी अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी तेंदुली गांव के पास उनकी गाड़ी में कार सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मारी। कार की टक्कर से विधायक और उनकी पत्नी तो सुरक्षित बच गए, लेकिन गाड़ी के ड्राइवर के हाथ पर चोट आई है। इसके बाद विधायक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो की तालाश की जा रही है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के हैं दोनों आरोपित

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपित मोहम्मद हाशिम और मोहम्मद मुशर्रफ हैं, जो सदर कोतवाली के मसवानी मोहल्ले के रहने वाले हैं। पुलिस इस मामले में जान से मारने की मंशा से वाहन में टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की काररवाई में जुट गई है।

बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह से वापस आ रहे थे, तभी तेंदुली गांव के पास कार सवार युवकों ने उनकी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

 

Exit mobile version