Site icon hindi.revoi.in

यूपी : नोएडा में लग्जरी कार सवार ने 7 को रौंदा, 4 की हालत गंभीर, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

Social Share

नोएडा, 13 अप्रैल। यूपी के नोएडा से सड़क दुर्घटना की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां सेक्टर-113, थाना क्षेत्र सब्जी मंडी पर्थला खजरपुर के पास लग्जरी कार सवार ने 7 लोगों को रौंद दिया है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना के बाद से पुलिस, चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक पहले कार सवार ने बाइक और आईसक्रीम के ठेले में टक्कर मारी वहीं इसके बाद उसने कार सवार दंपति को टक्कर मारी। वहीं आगे जाकर अनियंत्रित कार सवार ने पैदल जा रहे दो युवकों को भी रौंद दिया। इस दर्दनाक घटना में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बता दें कि घटना करने वाला आरोपी चालक मौके से कार छोड़कर तत्काल फरार हो गया। वहीं पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

कोतवाली प्रभारी शरद कांत शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे के करीब पर्थला मार्केट के सब्जी मंडी के पास चालक ने सात लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। कार चालक ने सबसे पहले बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया। वहीं इसके बाद भागने के दौरान एक सेंट्रो कार और आइसक्रीम बेच रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार चालक शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। मालमें में पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

Exit mobile version