भोपाल, 27 अप्रैल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया हैं। दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, ‘दिग्गी राजा की राजनीति से विदाई का समय आ गया है, लेकिन आशिक का जनाजा जरा धूम से निकलना चाहिए।’
इस पर दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर पलटवार करते हुए लिखा, ‘कल खिलचीपुर की सभा में अमित शाह ने अपने भाषण में 17 बार मेरा नाम लिया। यह उनका मेरे प्रति जो अपार प्रेम है वह दर्शाता है। मैं उनका आभारी हूं।
बता दें शुक्रवार को राजगढ़ में भाजपा उम्मीदवार के के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि दिग्गी राजा अयोध्या क्यों नहीं गए। जिनको निमंत्रण मिलने के बावजूद न अयोध्या गए और न ही मंदिर गए। इन लोगों को कभी माफ नहीं किया जा सकता।