Site icon hindi.revoi.in

मनीष सिसोदिया आज राउज एवेन्यू कोर्ट में हुए पेश, 15 जुलाई तक के लिए बढ़ी न्यायिक हिरासत

Social Share

नई दिल्ली, 6 जुलाई। दिल्ली आबकारी मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। आज मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी लेकिन उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिली। उनकी न्यायिक हिरासत को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अब इस मामले की सुनवाई 15 जुलाई को होगी।

सिसोदिया ने हालही में खटखटाया था सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

हालही में दिल्ली शराब घोटाला मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से निराश हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी जमानत की गुहार लगाई थी।

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी मामले में जमानत की मांग करते हुई दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। इससे पहले 21 मई को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई और ईडी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। दिल्ली शराब घोटाला कांड में मनीष सिसोदिया फरवरी 2023 से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Exit mobile version