Site icon hindi.revoi.in

प्रधानमंत्री मोदी व सीएम शिवराज ने बप्पी लाहिरी के निधन पर जताया शोक

Social Share

नई दिल्ली, 16 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ने बुधवार को मशहूर संगीतकार एवं गायक बप्पी लाहिरी के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि उनका जिंदादिल स्वभाव सभी को याद रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि श्री बप्पी लाहिरी जी का संगीत सबकुछ समेटे हुए है और विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता है। कई पीढ़ियों के लोग उनके संगीत से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। हर कोई उनकी जिंदादिली को याद करेगा। मैं उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति। गौरतलब है कि श्री लाहिरी का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

बप्पी लहरी के निधन पर शोक जताया शिवराज ने

वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लहरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि श्री लहरी संगीत जगत के विशिष्ट रत्न थे। उनका जाना भारतीय संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों समेत सभी प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने भी श्री लहरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

Exit mobile version