Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान गई भारतीय महिला के पिता का दावा- ‘सनकी है अंजू, गारंटी दे सकता हूं उसका कोई अफेयर नहीं है’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

दिल्ली, 25 अप्रैल। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई शादीशुदा भारतीय महिला अंजू के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने दावा किया है कि वह ‘मानसिक रूप से परेशान और सनकी’ है और भरोसा जताया की उसका कोई प्रेस प्रसंग नहीं चल रहा है।

ग्वालियर जिले के टेकनपुर शहर के पास बौना गांव में रहने वाले गया प्रसाद थॉमस ने कहा कि मुझे इस मामले के बारे में सोमवार को पता चला। मेरे बेटे ने मुझे बताया की दीदी पाकिस्तान गई हैं लेकिन मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं है।

थॉमस ने बताया की मेरी बेटी की शादी 20 साल पहले हुई थी और उसके भिवाड़ी (राजस्थान के अलवर जिले में) चले जाने के बाद से मेरा उससे कोई संपर्क नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान में यहां (मध्य प्रदेश के एक गांव) रह रहा हूं क्योंकि मेरा घर खाली रहता है।

मैं समय-समय पर यहां (हरियाणा के फरीदाबाद से जहां वह रहता है) आता रहता हूं। वह टेकनपुर नहीं आई क्योंकि मैंने उसे कभी बुलाया नहीं। वह मानसिक रूप से परेशान है। थॉमस ने कहा कि अंजू जब तीन साल की थी तब से वह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में अपने मामा के पास रह रही थी और वहीं रहते हुए उसकी शादी हो गई।

अंजू का बिना किसी को बताए पाकिस्तान जाना गलत है। उसके दो बच्चे हैं और वे अपने पिता के साथ हैं। मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है। मुझे नहीं पता कि वह कब पाकिस्तान गयीं। थॉमस ने कहा, मेरा दामाद बहुत सीधा-सादा इंसान है। मेरी बेटी सनकी है लेकिन मेरी बेटी अपने दोस्त के साथ कोई अफेयर नहीं रखेगी। वह आजाद स्वभाव की है, लेकिन वह कभी इन सब में नहीं पड़ेगी। मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं।’उन्होंने कहा कि अंजू ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और एक कंपनी में नौकरी कर रही थी। पिता ने कहा कि मैंने उसके सनकी स्वभाव के कारण उसे छोड़ दिया था।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से अंजू की पाकिस्तान में मौजूदगी के बारे में पता चला। डबरा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) विवेक कुमार शर्मा ने कहा, ‘हमें इस मामले के बारे में मीडिया के माध्यम से पता चला। हमने सुना है कि वह वैध वीजा पर वहां (पाकिस्तान) गई है और वह कई साल पहले इस क्षेत्र को छोड़ चुकी है।

महिला 20 अगस्त को वीजा समाप्त होने पर भारत लौट आएगी। अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने सोमवार को PTI से फोन पर बात करते हुए कहा कि वह उससे मिलने आयी है और उसकी भारतीय दोस्त 20 अगस्त को वीजा समाप्त होने पर भारत लौट आएगी। नसरूल्ला ने अपने और अंजू के बीच किसी भी प्रेम संबंध की खबरों को खारिज कर दिया। उसने दावा किया की अंजू मेरे परिवार की अन्य महिला सदस्यों के साथ उनके घर के एक अलग कमरे में रह रही है।

नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग को भेजे गए आंतरिक मंत्रालय के एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, चांसरी को सूचित किया गया कि अंजू को 30 दिन का वीजा देने का निर्णय लिया गया है, जो केवल अपर डिर के लिए वैध है। हलफनामे में यह भी कहा गया है कि वह अपर डिर जिले से बाहर नहीं जाएंगी। अपर डिर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर (डीपीओ) मुश्ताक खान ने कहा, ‘वह अपने वीजा दस्तावेजों के अनुसार निश्चित रूप से 20 अगस्त को वापस भारत जाएगी।’

Exit mobile version