पर्थ टेस्ट : पिच का मिजाज बदलते ही चट्टान बने यशस्वी-राहुल, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर झोंका सारा दबाव
पर्थ, 23 नवम्बर। पर्थ स्टेडियम की पिच ने 24 घंटे के भीतर ऐसा रंग बदला कि क्रिकेट विशेषज्ञ भी हैरान रह गए। पहले दिन शुक्रवार को यह हरी व जीवंत घास ही थी, जहां पेसरों ने बल्लेबाजों का जीना हराम कर दिया था और दिनभर में कुल 17 विकेट गिर गए। लेकिन शनिवार की शुरुआत में सिर्फ तीन विकेट गिरे, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई पारी खत्म हुई और उसके बाद सूखी व भूरी घास पर पिच का मिजाज बदलते ही भारतीय ओपनरद्वय यशस्वी जायसवाल व केएल राहुल चट्टान की मानिंद अड़ गए।
That's Stumps on Day 2 of the first #AUSvIND Test!
A mighty batting performance from #TeamIndia! 💪 💪
9⃣0⃣* for Yashasvi Jaiswal
6⃣2⃣* for KL RahulWe will be back tomorrow for Day 3 action! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo pic.twitter.com/JA2APCmCjx
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
दूसरी पारी में यशस्वी-राहुल के बीच अटूट 172 रनों की भागीदारी
अंततः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के प्रथम टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो यशस्वी शतक (नाबाद 90 रन, 193 गेंद, दो छक्के, सात चौके) जहां अपने चौथे शतक के करीब थे वहीं केएल राहुल (नाबाद 62 रन, 153 गेंद, चार चौके) उनके संग मजबूती से खड़े थे। कुल सात कंगारू गेंदबाजों के सामने इन दोनों के बीच पहले विकेट लिए हुई अटूट साझेदारी की मदद से भारत ने दूसरी पारी में बिना क्षति 172 रन बना लिए थे। इसके पूर्व पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई पारी 51.2 ओवरों में 104 पर बिखरने के साथ ही मेजबान पहली पारी में 46 रनों की लीड खा चुके थे। इस प्रकार भारत की कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है।
इरफान बोले – ‘इतनी जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड चेंज नहीं होता‘
पिच के बदलते मिजाज से पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी हैरान दिखे। उन्होंने इसपर तंज भी कसा और एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इरफान ने की पिच की दोनों दिनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इतनी जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी चेंज नहीं होता, जितनी जल्दी ये पिच बदली है।’
Itna jaldi to meri wife ka mood bhi change nahi hota jitni jaldi ye pitch badli hai. pic.twitter.com/crzEw8VUVT
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 23, 2024
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ओपनर्स की 20 वर्षों बाद शतकीय साझेदारी
दिलचस्प यह है कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 20 वर्षों बाद भारतीय ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की है। इसके पहले वर्ष 2004 में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की भागीदारी की थी। वहीं 38 वर्ष पूर्व सुनील गावस्कर व के. श्रीकांत ने 1986 के मेलबर्न टेस्ट में पहले विकेट पर 191 रनों की रिकॉर्ड भागीदारी की थी। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि यशस्वी व राहुल तीसरे दिन वह रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो पाते हैं अथवा नहीं।
Stat Alert 🚨
Since 2004, this is the first time that #TeamIndia openers have put up a 100-run stand in Australia.
Keep going, Yashasvi🤝Rahul.#AUSvIND | @ybj_19 | @klrahul pic.twitter.com/EXrPrUeskZ
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार 5 शिकार किए
इसके पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने पिछली शाम के स्कोर 7-67 से आज पारी आगे बढ़ाई, जो लंच के ठीक पहले खत्म हुई। इस दौरान पूरे 30 ओवरों के खेल में बचे बल्लेबाजों ने 37 रन जोड़े। टेस्ट करिअर में 11वीं बार पारी में पांच शिकार करने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह (5-30), मो. सिराज (2-20) व प्रथम प्रवेशी हर्षित राणा (3-48) के सामने पिछली शाम के नाबाद बल्लेबाज मिशेल स्टार्क (26 रन 112 गेंद, 127 मिनट, दो चौके) सर्वोच्च स्कोर साबित हुए।
5⃣-wicket haul! ✅
Jasprit Bumrah's 11th in Test cricket 👏 👏
A cracking start to the morning for #TeamIndia on Day 2 👌 👌
Live ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/1YNs653kiX
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
वहीं दूसरे सर्वोच्च स्कोरर एलेक्स केरी (21 रन, 31 गेंद, तीन चौके) पहले दिन के अपने स्कोर में सिर्फ दो रन और जोड़ने के बाद बुमराह के शिकार बने। स्टार्क व जोश हेजलवुड (नाबाद सात रन, 3 गेंद, एक चौका) ने अंतिम विकेट पर पारी की सबसे बड़ी 25 रनों की भागीदारी की। हर्षित ने अंतिम दोनों विकेट लिए।