Site icon hindi.revoi.in

‘न्यूजक्लिक’ विवाद : पुरकायस्थ, चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा दिल्ली उच्च न्यायालय

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। दिल्ली उच्च न्यायालय समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के खिलाफ दाखिल एक याचिका पर आज ही सुनवाई करने पर सहमत हो गया। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए इस मामले का जिक्र किया।

न्यायमूर्ति संजीव नरूला भी इस पीठ में शामिल हैं। सिब्बल ने कहा, ‘‘यह ‘न्यूजक्लिक’ का मामला है। अवैध तरीके से और उच्चतम न्यायालय के फैसलों का उल्लंघन करके गिरफ्तारी की गई है।’’ सिब्बल ने अदालत से अनुरोध किया कि वह मामले को आज ही सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करे। पीठ ने जवाब में कहा, ‘‘ठीक है।’’

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने ‘न्यूजक्लिक’ के दिल्ली स्थित कार्यालय को सील कर दिया है। पोर्टल पर चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन लेने का आरोप है।

दिल्ली की एक निचली अदालत ने उच्चतम न्यायालय के 2016 के आदेश और दिल्ली उच्च न्यायालय के 2010 के आदेश का जिक्र करते हुए पुरकायस्थ और चक्रवर्ती की उन याचिकाओं को बृहस्पतिवार को मंजूर कर लिया था जिसमें प्राथमिकी की एक प्रति मुहैया कराये जाने का अनुरोध किया गया है।

Exit mobile version