Site icon hindi.revoi.in

नहीं रहा मलयाली सिनेमा का ‘खूंखार विलेन’ – एक्टर कजान खान का हार्ट अटैक से निधन

Social Share

नई दिल्ली, 13 जून। पिछले कुछ दिनों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे मौत के आगोश में समा गए। हाल ही एक सड़क दुर्घटना में ‘असुरन’ फिल्म के सपोर्टिंग एक्टर की मौत हो गई थी, और अब मलयालम एक्टर कजान खान इस दुनिया को अलविदा कह गए।

जाने-माने एक्टर कजान खान की 12 जून को हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी मौत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। कजान खान के निधन की जानकारी प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोड्यूसर एनएम बदूशा ने फेसबुक पर दी। एनएम बदूशा ने कजान खान की एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की थी।

1992 में किया डेब्यू, विलेन बन हुए हिट

कजान खान ने 1992 में फिल्म Senthamizh Paattu से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘सेतुपति आईपीएस’, ‘कलाईगनान’, ‘मुरई मामन’ और ‘करुप्पा नीला’ जैसी फिल्मों में काम किया। कजान खान ने तमिल और मलायलम भाषा की 50 से अधिक फिल्मों में काम किया था। वह विलेन और नेगेटिव किरदारों के लिए जाने जाते थे। कजान खान जब फिल्मी पर्दे पर आते थे, तो विलेन के रोल में उनका खूंखार अवतार और एक्सप्रेशन देख दर्शक भी घबरा जाते थे। विलेन के किरदारों से ही कजान खान ने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी, और वह सबके फेवरेट बन गए थे।

2015 से एक्टिंग से दूर थे कजान खान

कजान खान ने 1995 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। मलयालम सिनेमा में कजान खान, ममूटी की फिल्म ‘द किंग’ में विक्रम घोरपड़े के किरदार से हिट हो गए थे। कजान खान की आखिरी फिल्म 2015 में आई थी, जिसका नाम ‘लैला ओ लैला’ था। तभी से वह फिल्मी दुनिया से दूर थे। बताया जाता है कि कजान खान ने अपने पूरे फिल्मी करियर में कभी एक्टिंग से ब्रेक नहीं लिया था।

Exit mobile version