Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली सरकार की नई पहल : 45+ के लिए ‘जहां वोट वहां वैक्सीन’ अभियान की शुरुआत, पोलिंग बूथ पर लगेंगे टीके

New Delhi, Aug 23 (ANI): Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal during an interaction with traders in New Delhi on Sunday. (ANI Photo)

Social Share

नई दिल्ली, 7 जून। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए ‘जहां वोट वहां वैक्सिनेशन’ अभियान की नई पहल की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस आशय की घोषणा की।

सरकार का दावा – चार हफ्ते में सबको लग जाएगी वैक्सीन

इस अभियान के तहत पोलिंग बूथ पर वैक्सिनेशन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसमें सभी वार्डों को कवर किया जाएगा। 70 वार्डों में इसके लिए आज से ट्रेनिंग शुरू हो रही है। सरकार का दावा है कि चार हफ्ते के अंदर सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 45 वर्ष के ऊपर के लगभग 57 लाख लोग हैं। मौजूदा समय में 27 लाख लोगों को पहली डोज लग गई है। अब 30 लाख लोग बचे हैं। हालांकि दिक्कत यह है कि अब टीकाकरण केंद्रों पर लोगों का आना कम हो गया है।

यही वजह है कि अब घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन सगाने का अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत आमजन जिस पोलिंग बूथ पर वोट डालने जाते हैं, वहां पर वैक्सिनेशन का इंतजाम कर दिया गया है। कुल 70 वार्डों में आज से संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है।

हर हफ्ते 70 वार्डों में चलाया जाएगा अभियान

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कुल 280 (272+4+4) वार्ड मान कर चलेंगे। हर हफ्ते 70 वार्डों में अभियान चलाया जाएगा। बूथ लेवल के अधिकारी घर-घर जाकर लोगों से पूछेंगे कि उन्होंने वैक्सीन लगवाई है या नहीं और यदि नहीं लगवाई है तो उन लोगों का स्लॉट खुद बुक करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि दो दिनों के भीतर घर-घर जाकर यह कार्यवाही पूरा की जाएगी और अगले पांच दिनों का स्लॉट दिया जाएगा। इसमें जैसे भी जरूरत हुई, वैसी सुविधा देकर सभी लोगों को वैक्सिनेट किया जाएगा।

Exit mobile version