Site icon hindi.revoi.in

जहांगीरपुरी में एमसीडी की काररवाई पर बोले राघव चड्ढा – अमित शाह के घर बुलडोजर चलाइए, तब दंगे रुकेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा बुधवार को चलाए गए अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर सीधे भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है और देश के विभिन्न हिस्सों में हुए हालिया दंगों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है।

देश के हर कोने में भाजपा द्वारा दंगे कराने का लगाया आरोप

‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता चड्ढा ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर कहा कि देश के हर कोने में हो रहे दंगे भाजपा द्वारा ही कराए जा रहे हैं और अब ये बुलडोजर की बात कर रहे हैं। राघव चड्ढा वीडियो में यह कहते हुए नजर आए कि देश में दंगे रोकने लिए सबसे पहले भाजपा के मुख्यालय पर बुलडोजर चलाना चाहिए। इस बात की गारंटी है कि ऐसा होने से दंगे अपने आप रुक जाएंगे।

भाजपा दंगों में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या का कर रही इस्तेमाल

राघव चड्ढा ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दंगे गृह मंत्री के इशारे पर ही हो रहे हैं। दंगों को रोकने के लिए सबसे पहले अमित शाह के घर पर बुलडोजर चलवाइए। आठ वर्षों में पूरे देश में जगह-जगह भाजपा ने बड़ी तादाद में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को बसाया है। भाजपा इनका इस्तेमाल दंगों में कर रही है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में प्रशासन के अतिक्रमण रोधी अभियान पर रोक लगा दी। शीर्ष अदालत ने दंगे के आरोपितों के खिलाफ कथित तौर पर लक्षित नगर निकायों की काररवाई को चुनौती देने वाली याचिका भी सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली। प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने मौजूदा हालात में यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश देते हुए  कहा कि याचिका को उचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा।

Exit mobile version