Site icon hindi.revoi.in

चुनाव आयोग का एलान, तीन लोकसभा व 30 विधानसभा सीटों पर इस दिन होगा उप चुनाव

Social Share

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। चुनाव आयोग ने देश में रिक्त पड़ी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की तारीख का एलान कर दिया है। इसके मुताबिक देश के तीन लोकसभा और 30 विधानसभा के रिक्त सीटों पर 30 अक्टूबर को उप चुनाव कराए जाएंगे। इस संदर्भ में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है। जिन राज्यों में लोकसभा की सीटें रिक्त हैं उनमें दादरा नागर हवेली, मध्य प्रदेश की खंडवा और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट शामिल है। इसके अलाव 14 राज्यों के 30 अलग अलग विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाने हैं।

चुनाव आयोग ने अपने एक बयान में कहा है कि उन्होंने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा करने के रिक्त पड़ी सीटों पर चुनाव कराने का फैसला लिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक रिक्त पड़ी सीटों पर चुनाव कराने की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी, लेकिन कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए इसे टाला जा रहा था। अब जबकि हालात सामान्य हो चुके हैं, ऐसे में इन सीटों पर समय से चुनाव संपन्न कराना आयोग की प्रथमिकता में है।

राज्यों में खाली विधानसभा सीटें
आंध्र प्रदेश- एक सीट
असम- पांच सीट
बिहार- दो सीट
हरियाणा- एक सीट
हिमाचल प्रदेश- तीन सीट
कर्नाटक- दो सीट
मध्य प्रदेश- तीन सीट
महराष्ट्र- एक सीट
मेघालय- तीन सीट
मिजोरम- एक सीट
नगालैंड- एक सीट
राजस्थान- दो सीट
तेलंगाना- एक सीट
पश्चिम बंगाल- चार सीट

Exit mobile version